विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद महंत आदित्यनाथ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। वाराणसी में रजत राजित सिंघासन महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के समापन में शामिल होने आए आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग सूर्य नमस्कार को नहीं मानते, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए।